श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर किया शिव कथा का श्रवण
एनबीडी मुलुंड,
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जी.एस. शेट्टी ग्रैंड सेंट्रल हॉल, नवभारत नूतन विद्यालय, एन.एस. रोड के सामने भव्य धार्मिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूरे भक्तिभाव से भगवान शिव की आराधना की। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित राजनीतिक हस्तियों, समाजसेवियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इसकी शोभा बढ़ाई। पूरे आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला, जहां शिव अभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष प्रार्थनाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट की।

इस भव्य आयोजन के आयोजक राकेश शेट्टी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, श्रद्धा और आत्मशुद्धि का अवसर है। उन्होंने सभी भक्तों, सहयोगियों और गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता सभी के अपार समर्थन और समर्पण का परिणाम है।
राकेश ने आगे कहा हम इस भव्य आयोजन को झलकियों के माध्यम से महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास कर रहें हैं ।