मुलुंड में कांग्रेस की प्रचार ने पकड़ा रफ्तार कांग्रेस राकेश शेट्टी हर चुनौती के लिए तैयार

Congress leaders caught campaigning in Mulund have started preparing for every challenge.

मुलुंड में कांग्रेस की प्रचार ने पकड़ा रफ्तार…

मुंबई संवाददाता,

मुलुंड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे महा आघाड़ी प्रत्याशी राकेश शेट्टी ने प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। प्रचार अभियान के दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा परिभ्रमण कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी की जा रही है। घर-घर जाकर लोगों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी को जिताने की अपील कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जहां भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक मिहिर कोटेचा को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं महाआघाडी ने

कांग्रेस राकेश शेट्टी हर चुनौती के लिए तैयार …

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी का हाईटेक प्रचार शुरू है। वैसे कांग्रेस को इस सीट पर 35 सालों से जीत का सेहरा नहीं बधा है। लेकिन इस बार मुलुंड विधान सभा में कांटे का टक्कर दिख रहा है।

 

स्काई वाक को करवाया था बंद

Congress leaders caught campaigning in Mulund have started preparing for every challenge.

स्टेशन के पास स्काई वाक का निर्माण शुरू हो गया था। इसका कई साल पहले मुलुंड खुलकर राकेश शेट्टी ने विरोध

जताया था और आखिर में यह स्काईवॉक नहीं बन सका। इसको लेकर जनता ने शेट्टी का आभार जताया था।

दूसरा धारावी नहीं बनने दूंगा

Congress leaders caught campaigning in Mulund have started preparing for every challenge.

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी ने कहा कि मुलुंड को दूसरा धारावी नहीं बनने दूंगा। आज जनता महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रही है और भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। यह सरकार कार्पोरेट घरानों के लिए कार्य कर रही है। उसे आम जनता से कुछ लेना देना नहीं है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *