कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य में तेजी, लेकिन गुणवत्ता से समझौता नहीं – आयुक्त भूषण गगराणी

एनबीडी मुंबई,

मुंबई में सिमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर जारी है, जिस पर जनता की ओर से कई शिकायतें और आलोचनाएँ आ रही हैं। इन आलोचनाओं को सकारात्मक रूप में स्वीकार करने और कार्य में तेजी लाने के निर्देश बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगराणी ने दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और 31 मई 2025 तक सभी सड़क निर्माण कार्य पूरे करने होंगे।

सड़क निर्माण की प्रगति

अब तक 1,333 किलोमीटर सड़कों का कंक्रीटीकरण पूरा हो चुका है। पहले चरण में 698 सड़कों (324 किमी) और दूसरे चरण में 1,420 सड़कों (377 किमी) का कंक्रीटीकरण प्रस्तावित है। बैठक में यह सामने आया कि कुछ ठेकेदार तेजी से कार्य कर रहे हैं, जबकि कुछ की गति बेहद धीमी है। ऐसे ठेकेदारों को कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

ठेकेदारों को सख्त चेतावनी

आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि 31 मई 2025 के बाद कोई भी सड़क अधूरी पाई गई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, निर्माण कार्य के दौरान बैरिकेडिंग, प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रीन नेट और स्वच्छता बनाए रखना अनिवार्य होगा।

सर्विस यूटिलिटीज का शीघ्र स्थानांतरण अनिवार्य

निर्माण कार्य के दौरान बिजली, पानी, गैस और संचार लाइनों का स्थानांतरण जल्द से जल्द किया जाए। कंक्रीटीकरण पूरा होने के बाद किसी भी हालत में सड़कों की खुदाई की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए BMC द्वारा बनाए जा रहे डक्ट का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त (परियोजना) अभिजीत बांगर, उप आयुक्त (बुनियादी ढाँचा) शशांक भोरे, मुख्य अभियंता (सड़क एवं परिवहन) गिरीश निकम, ठेकेदारों और विभिन्न सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo