भाजपा वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह CM के कार्यों को सराहा
एनबीडी जौनपुर,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने 1001 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और पांच जोड़ों को चांदी की पायल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए प्रदेश में चार लाख से अधिक सामूहिक विवाह कराने की बात कही।

मुख्य बातें:
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह ने बुके और अंगवस्त्र देकर किया।
• गणेश वंदना के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें टीडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
• मुख्यमंत्री ने 1001 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई बेटी बिना विवाह के न रहे।
• सीएम ने कहा कि सरकार ने अब तक चार लाख से अधिक सामूहिक विवाह कराए हैं।
जौनपुर को मिलेगी स्मार्ट सिटी की सौगात
मुख्यमंत्री योगी ने मंच से घोषणा की कि जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। इस योजना के तहत:
• जौनपुर की सड़कों, सीवर और लटकते तारों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
• मुंगरा बादशाहपुर में बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है।
• जफराबाद फ्लाईओवर और जौनपुर-मिर्जापुर के बीच निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।
• अकेले जौनपुर को 17 नए पुल की सौगात दी गई है।
कृपाशंकर सिंह का योगदान
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सराहना की और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व की प्रशंसा की। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
जौनपुर की पहचान – इमरती और इत्र
सीएम योगी ने कहा कि जौनपुर की इमरती को जीआई टैग मिल चुका है। उन्होंने कहा, “कोई मेहमान आए तो इमरती ही गिफ्ट कीजिए ताकि उसकी मिठास हमेशा जीवन में बनी रहे।” इसके अलावा, उन्होंने जौनपुर के इत्र और दरी को भी पहचान दिलाने की बात कही।
कलाकारों और युवाओं के लिए सुनहरा मौका
• मुख्यमंत्री ने बताया कि 1000 से अधिक कलाकारों को जौनपुर महोत्सव में मंच मिला है।
• अगले सत्र से सामूहिक विवाह के तहत हर जोड़े को एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
• मेधावी कन्याओं को स्कूटी और गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
• जौनपुर में एम्प्लॉयमेंट जोन स्थापित किया जाएगा, जहां प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए 100 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है।
महाकुंभ की सफलता का ज़िक्र
सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि 66.30 करोड़ श्रद्धालु इसमें शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इसे लेकर नकारात्मकता फैलाई गई थी, लेकिन “जिसकी जैसी दृष्टि होगी, उसे वैसी ही सृष्टि दिखेगी।”
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद नवविवाहित जोड़ों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया। महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।