स्व. श्री चंद्रशेखर शुक्ल को मरणोपरांत “महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार” से सम्मानित

एनबीडी मुंबई,

घाटकोपर में आयोजित भारत की सबसे बड़ी दही हंडी महोत्सव में लोकाधिकार सेवा समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री रामलीला उत्सव समिति पार्कसाईट विक्रोली के पूर्व अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर शुक्ल को मरणोपरांत महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विधायक राम कदम द्वारा उनके बड़े सुपुत्र एवं वर्तमान रामलीला उत्सव समिति अध्यक्ष श्री प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्री आशीष शेलार और विधायक श्री प्रवीण दरेकर भी मंच पर मौजूद थे।

इस अवसर पर नगरसेवक सूर्यकांत गवली, किरीट सोमैया, चंद्रकांत मालकर, अशोक दुबे, अरुण एखंडे, अनिल निर्मले, विजय पुराणिक, गणेश भगत, राजन बोराटे, पूनम नायर बोराटे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

दही हंडी महोत्सव में बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु, टीवी9 न्यूज़ के आनंद पांडेय, पत्रकार दयाशंकर पांडेय, सुरेश सोनी, मनोज सिंह, संतोष गांजले, जे.पी. मिश्रा, अवधेश तिवारी, आदेश मिश्र, रामतीरथ शर्मा सहित इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ-साथ तमाम गोविंदा पथकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

👉 यह सम्मान स्व. श्री चंद्रशेखर शुक्ल के समाजसेवा एवं जनहित के उल्लेखनीय योगदान की स्मृति में प्रदान किया गया।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo