एनबीडी मुलुंड,
सावन के पवित्र सोमवार पर बोल बम मित्र मंडळ द्वारा आयोजित एक दिवसीय कांवड़ यात्रा आज श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के अद्भुत संगम के साथ सम्पन्न हुई। पवई से प्रारंभ हुई यह यात्रा जयकारों, शिवनाम संकीर्तन और आस्था की लहरों के बीच ब्रह्मांडेश्वर महादेव मंदिर, मुलुंड (पश्चिम) पर समाप्त हुई, जहाँ श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

सुबह से ही वातावरण “ॐ नमः शिवाय”, “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयघोषों से गूंजता रहा। भगवा वस्त्रों में सजे सैकड़ों कांवड़िये गंगाजल से भरी कांवड़ कंधों पर उठाए, पदयात्रा करते हुए भक्ति भाव से सराबोर नजर आए। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह फूलों की वर्षा, जलसेवा और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया।
इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता रही इसकी अनुशासित व्यवस्था और सेवाभाव। मंडल की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे, ठंडे जल की सेवा, प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल शौचालय और विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गई थी। महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए अलग से विशेष ध्यान दिया गया।

बोल बम मित्र मंडळ के आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि शिवभक्ति, समाजसेवा और सामूहिक एकता का प्रतीक है। मंडल के सभी सदस्यों और सेवा भावी कार्यकर्ताओं ने निस्वार्थ भाव से दिन-रात मेहनत कर इसे सफल बनाया।
शिवभक्ति के इस अलौकिक संगम ने मुलुंडवासियों के दिलों में भक्ति की गहरी छाप छोड़ दी। आयोजन के समापन पर सभी भक्तों ने बाबा से कल्याण, शांति और सुख-समृद्धि की कामना की।