इस तरह के आयोजन से समाज के जरूरतमंदों को मिलती ही मदद-प्रेम शुक्ला
एनबीडी संवाददाता सुल्तानपुर,
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने सुरेन्द्र उपाध्याय द्वारा आयोजित इस प्रेरणादायक कंबल वितरण कार्य की सराहना की। उन्होंने ठंड के मौसम में गरीबों की मदद के इस कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक बताया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाती है और यह दूसरों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी राम मोहन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सूर्यप्रकाश मिश्र, एनसीपी नेता संतोष तिवारी, एड. संजय घरत, भाजपा नेता शिवाकांत मिश्र, डॉ. शेषनारायण मिश्र समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजकों सुरेन्द्र उपाध्याय और वीरेंद्र उपाध्याय ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में हजारों जरूरतमंदों, महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगों और बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए और उन्हें भोजन भी कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन संस्कृति के विद्वान पंडित हर्षित उपाध्याय ने किया। इस आयोजन में क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए, जिनमें सलाहपुर, शिवपुर, मल्हीपुर, छतौना कला, बैती, सफीपुर, गौरा पठखौली, लौवा और अन्य गांवों के निराश्रित लोग भी उपस्थित थे।
एनबीडी संवाददाता सुल्तानपुर,कोइरीपुर क्षेत्र के सलाहपुर गांव में केवली देवी देवीप्रसाद उपाध्याय फाउंडेशन के सौजन्य से समाजसेवी और व्यवसायी सुरेन्द्र उपाध्याय ने अपनी माँ केवलादेवी की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती सुमेरु पीठ काशी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी सनातनियों से एकता बनाए रखने की अपील की।