रानीगंज में मकर संक्रांति पर हुआ कंबल वितरण एवं वृक्षारोपण

Blanket distribution and tree plantation on Makar Sankranti in Raniganj

सामाजिक एकता और सदभावना हमारी सांस्कृतिक धरोहर – पंकज मिश्र

एनबीडी संवाददाता रानीगंज,
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दरियापुर कोर्ट, पूरेगोसाई गांव में सामाजिक एकता एवं सद्भावना अभियान के अंतर्गत कंबल वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता पंकज मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति और महाकुंभ की बधाई देते हुए सामाजिक एकता पर बल दिया।

Blanket distribution and tree plantation on Makar Sankranti in Raniganj

उन्होंने कहा कि समाज में कुछ दूषित मानसिकता के लोग ही जाति-पाति की खाई तैयार कर रहे हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार भी भेदभाव से हटकर समाज के चहुमुखी विकास में लगी हुई है। सामान्य जनमानस आज भी सामाजिक एकता के बंधन में बंधा हुआ है। ग्रामीण अंचल का कोई भी आयोजन इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हम सब एक दूसरे के प्रति स्नेह और सहयोग का भाव रखते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि सब अपनी कर्मठता अनुसार एक दूसरे का सहयोग करते रहें।

पं. रामानंद ओझा ने अपने संबोधन में मकर संक्रांति पर दान के महत्व को बताया। आजाद पंडित जी ने भी लोगों को सामाजिक रूप से एकजुट रहने की अपील की। कैप्टन दिवाकर पांडेय ने पंकज मिश्रा के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों को कंबल प्रदान किया गया। इसके पूर्व पंकज मिश्रा द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। पं. सीताराम तिवारी, वेदप्रकाश गौतम, प्रधान मुजम्मिल हुसैन, बृजेश यादव, ने अपने विचार रखें।

Blanket distribution and tree plantation on Makar Sankranti in Raniganj

कार्यक्रम में बिरहा गायक विनोद लहरी, हरिशंकर तिवारी, रविंद्रधर द्विवेदी, प्रदीप त्रिपाठी, रामचंद्र त्रिपाठी, मो. सगीर खान, विजय मोहन यादव, गोपीनाथ गौतम, सौरभ, बाबा तिवारी सहित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन सूरज त्रिपाठी एवं संचालन आशीष तिवारी ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *