छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत से रूबरू कराएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

एनबीडी मुंबई,

भारतीय रेल का टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट पर एक विशेष हेरिटेज टूर का आयोजन कर रहा है। यह भारत गौरव एसी टूरिस्ट ट्रेन 09 जून 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), मुंबई से रवाना होगी और मराठा साम्राज्य के महान योद्धा शिवाजी महाराज से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कराएगी। 5 रात और 6 दिन की इस यात्रा में पर्यटक रायगढ़ किला, पुणे (लाल महल, कसबा गणपति, शिवसृष्टि), शिवनेरी किला, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, प्रतापगढ़ किला और कोल्हापुर (महालक्ष्मी मंदिर और पन्हाला किला) का भ्रमण करेंगे।

यात्रा की शुरुआत रायगढ़ किले से होगी, जहाँ शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था। इसके बाद पुणे में लाल महल, कसबा गणपति और शिवाजी के जीवन पर आधारित थीम पार्क ‘शिवसृष्टि’ का दर्शन कराया जाएगा। तीसरे दिन शिवनेरी किला (शिवाजी महाराज का जन्मस्थान) और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दौरा होगा। फिर प्रतापगढ़ किले का भ्रमण कराया जाएगा, जहाँ 1659 में अफजल खान के साथ ऐतिहासिक युद्ध हुआ था। अंतिम दिन कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर और पन्हाला किले की यात्रा कराई जाएगी, जो शिवाजी महाराज की वीरता और रणनीति के प्रतीक हैं।

यह यात्रा आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन, होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, बसों के जरिए भ्रमण, बीमा और टूर गाइड सहित एक संपूर्ण पैकेज के रूप में उपलब्ध है। टिकट IRCTC की वेबसाइट पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुक किए जा सकते हैं।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo