स्व.बांकेराम तिवारी का अमूल्य योगदान हम सबके लिए प्रेरणा : संतोष सिंह

एनबीडी मुंबई,

उत्तर भारतीय संघ के संस्थापक तथा पूर्व महामंत्री स्वर्गीय बांकेराम तिवारी द्वारा संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में किए गए अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे सच्चे अर्थों में एक महापुरुष रहे, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और इच्छा शक्ति के दम पर उत्तर भारतीय संघ जैसी प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था की स्थापना की। हिंदी बाल विद्या मंदिर, असल्फा घाटकोपर में स्वर्गीय बांकेराम तिवारी की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा तथा मेधावी विद्यार्थियों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने उपरोक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि वे भले आज हमारे बीच नहीं है, परंतु उनके द्वारा किया गया निस्वार्थ कार्य हम सबके लिए प्रेरणा बन चुका है। कार्यक्रम में दसवीं की परीक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय क्रमांक पर आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम रैंक प्राप्त विद्यार्थी कशिश संतोष शर्मा को 51 हजार रुपए, द्वितीय रैंक प्राप्त विद्यार्थी अंश सूर्यमणि दुबे को 31 हजार रुपए तथा तृतीय रैंक प्राप्त विद्यार्थी अभिषेक दिलीप चौहान को 21 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय बांकेराम तिवारी तथा स्वर्गीय आरएन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। संतोष सिंह ने जल्द ही विद्यालय में स्वर्गीय बांकेराम तिवारी की मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया। साथ ही मीरा रोड उत्तर भारतीय संघ का भवन बनाने, गरीबों के लिए अन्नदान योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई इस अवसर पर उपस्थित लोगों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम तिवारी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह, महामंत्री देवेंद्र तिवारी, पूर्व महामंत्री नंदलाल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, अनुराग त्रिपाठी, सुरेंद्र गिरि, राजेश सिंह, विद्रोही महाराज, विनोद जगदीश मिश्रा, रेनू मल्लाह, प्रहलाद पांडे, चंद्रभान सिंह, विकास सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अंतेश सिंह, प्रिंसिपल प्रिया सिंह, मीना सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo