मुलुंड में आशीहारा कराटे स्पर्धा 2025 का सफल आयोजन संपन्न

एनबीडी संवाददाता मुलुंड,

आशिहारा कराटे राष्ट्रीय टूर्नामेंट 2025 का भव्य आयोजन मुंबई के लायंस क्लब ऑफ मुलुंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, मुंबई, पुणे, गुजरात, सूरत, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर बंगाल, कोलकाता, बिहार, उत्तर प्रदेश और दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय टीम सहित करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन शिहान दयाशंकर पाल, महाराष्ट्र प्रमुख, आशिहारा कराटे द्वारा किया गया, जबकि भारत के आशिहारा कराटे अध्यक्ष सी. ए. तांबोली और आशिहारा कराटे के वर्ल्ड चीफ, हूसेन नरकर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने अद्वितीय कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। शिहान दयाशंकर पाल ने कहा, “यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि यह एकता और दृढ़ता के मूल्य को बढ़ावा देता है।”

कार्यक्रम का समापन प्रभावशाली प्रदर्शनों और विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष भरत छेड़ा, चेयरमैन जाधवजी सालिया, पुलिस निरीक्षक महेश श्रीधर बाणे, बीएमसी एएसओ प्रसाद डोके,और सामाजसेवी डॉ. सचिन सिंह, डॉ. आर. एम. पाल, शरीफ खान,चन्द्रवीर यादव अश्विनी पोचे, शोएब अंसारी (पी आर ओ -प्लैटिनम हॉस्पिटल, मुलुंड सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo