श्री सिद्धिविनायक के दरबार में पहुंचे मुकेश -अनंत अंबानी परिवार, आचार्य पवन त्रिपाठी ने किया स्वागत

एनबीडी मुंबई,

रिलायंस समूह के निदेशक अनंत अंबानी अपने जन्मदिन के विशेष अवसर पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणपति के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष मुकेश अंबानी भी मौजूद थे।

मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अनंत अंबानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महेश मुदलियार, गोपाल दलवी, श्रीमती मनीषा तुपे, सुदर्शन सांगले और कार्यकारी अधिकारी श्रीमती वीणा पाटिल भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि हाल ही में अनंत अंबानी ने 170 किलोमीटर लंबी आध्यात्मिक पदयात्रा पूरी की थी, जो उन्होंने जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू कर द्वारका पहुंचकर संपन्न की। द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर उन्होंने अपनी भक्ति यात्रा को समर्पित किया। वर्तमान में अनंत अंबानी अपने वन्यजीव संरक्षण प्रकल्प ‘वनतारा’ के कारण भी सुर्खियों में हैं, जो पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo