एनबीडी संवाददाता घाटकोपर,
घाटकोपर सभा भवन में आमेट महिला मंडल मुंबई ने तृतीय संगोष्ठी और मकर संक्रांति का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विमला हिरण ने की, और कार्यक्रम की शुरुआत सभी पूर्वाध्यक्षों द्वारा नमस्कार मंत्र से की गई। इस अवसर पर श्रीमती विमला हिरण ने सभी का स्वागत करते हुए आगामी कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी, जिसे सभी पूर्वाध्यक्षों और कार्य समिति की बहनों ने पारित किया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सीमा सिंघवी और निशा गड़ा ने एक मुख्वास वर्कशॉप आयोजित की, जिसमें उन्होंने महिलाओं को स्वादिष्ट मुख्वास बनाने की विधि सिखाई और साथ ही इंटरटेनमेंट भी प्रदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आभार मंत्री श्रीमती ललिता डांगी ने अपनी भूमिका निभाई, जबकि कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोज डांगी और अन्य कार्य समिति की बहनों जैसे हेमां हिंगड, किरण बापना, मंजु कोठारी, आशा सुराणा, पवन मांडोत, नुतन दुगगड, किरण लोढ़ा, सुमन बापना, शाकुंतला चंडालिया ने भी विशेष सहयोग किया। आमेट के इस आयोजन में सभी बहनों की उपस्थिति अत्यधिक शानदार रही और यह कार्यक्रम महिलाओं के बीच एकता और सहयोग का प्रतीक बना।