अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, मुंबई द्वारा वाराणसी एवं अयोध्या की यात्रा आयोजन*

All India Agrawal Conference, Mumbai organizes a trip to Varanasi and Ayodhya*

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, मुंबई द्वारा वाराणसी एवं अयोध्या की यात्रा आयोजन*

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एक राष्ट्रीय संगठन है, जो भारत के प्रत्येक राज्य और जिले में सक्रिय है। मुंबई महानगर की इकाई अग्रवाल युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक यात्रा एवं पर्यटन आयोजनों में विशेष स्थान रखती है। अब तक सम्मेलन ने देश और विदेश में 25 से अधिक यात्राओं का सफल आयोजन किया है। इन आयोजनों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, मुंबई अध्यक्ष श्री शिवकांत खेतान, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन आर. अग्रवाल, सचिव श्री अजय अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव श्री गिरीश अग्रवाल का विशेष योगदान रहता है।

इस बार का 70 सदस्यों का दल पवित्र नगरी वाराणसी एवं राम जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा पर गया। वाराणसी में कार्तिक माह में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की भव्यता ने सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन से सभी श्रद्धालु अभिभूत हो उठे। संकटमोचन हनुमानजी का प्राचीन मंदिर भी यात्रा का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है।

अयोध्या में सदस्यों ने राम मंदिर, दशरथ महल, सीता की रसोई, और सरयू नदी के दर्शन किए। इस धार्मिक यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों का विशेष उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने इस सुव्यवस्थित यात्रा की सराहना की।

अयोध्या में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय बैठक का भी आयोजन हुआ, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री उत्तम बंसल, उत्तराखंड के श्री रोशनलाल अग्रवाल और अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo