मुलुंड में पक्षियों की चहचहाहट गूंजने वाली परियोजना: विधायक मिहीर कोटेचा ने दिया अपडेट

एनबीडी मुंबई,

मुंबई महानगरपालिका और नगरविकास विभाग द्वारा आरक्षित २७,१५८ वर्गमीटर भूखंड पर मुलुंड (पश्चिम) में राष्ट्रीय स्तरीय पक्षी उद्यान के निर्माण की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस ऐतिहासिक पहल पर विधायक मिहीर कोटेचा ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय निवासियों के लिए “हरे-भरे वातावरण” और “पर्यावरण शिक्षा” का नया केंद्र साबित होगी।

विधायक कोटेचा ने बताया, “दशकों से मुलुंडवासियों को एक शान्त, स्वच्छ और वन्यजीवोन्मुखी स्थल की प्रतीक्षा थी। आज हमें गर्व है कि यह स्वप्न साकार होने जा रहा है। पक्षी उद्यान में बच्चों के लिए बर्ड वॉचिंग पैलेट, नेचर ट्रेल और लाइव फीडिंग शो का आयोजन होगा, जिससे छात्र–युवा प्राकृतिक जीवन से जुड़ाव महसूस कर सकेंगे।”

उद्यान में लगभग २६ विदेशी एवं देशी पक्षी प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी, जिनमें अफ्रीका, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के विभिन्न प्रांतों के रंग-बिरंगे पक्षी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पार्क में शिक्षा एवं रिसर्च सेंटर, इको-फ्रेंडली कैफे, पक्षी-थीम्ड स्मृति चिन्हों की गिफ्ट शॉप और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों के माध्यम से ऊर्जा व जल संरक्षण के उपाय भी होंगे।

नगरविकास विभाग ने २०२५ की पहली तिमाही तक निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा है। कोटेचा ने कहा, “हमारी कोशिश रहेगी कि मार्च-अप्रैल २०२५ तक उद्यान का बड़ा हिस्सा जनता के लिए खोल दिया जाए, ताकि मानसून से पहले ही नागरिक ग्रीन बेल्ट का आनंद ले सकें।”

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए स्थानीय लोगों से सहयोग और सुझाव मांगने का आह्वान किया है। महानगरपालिका की ओर से आगामी सार्वजनिक चर्चा में सभी सामाजिक संस्थाएँ, स्कूल, और स्थानीय निवासी आमंत्रित किए गए हैं, ताकि उद्यान के संचालन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इस परियोजना के पूरा होने के बाद मुलुंड क्षेत्र न सिर्फ पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बनेगा, बल्कि यह वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और स्थानीय आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo