कई वर्षों से कथावाचक शिवम शुक्ला महराज सुनते हें संगीतमय कथा
मंत्रमुग्ध होकर खूब थिरक रहें भक्त
एनबीडी संवाददाता मुंबई,
भांडुप पश्चिम के तुलसीपाड़ा 60 फिट रोड पर श्री राधे कृष्ण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा का सप्ताह चल रहा है। 25 दिसंबर से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा एवम् ज्ञान यज्ञ सप्ताह 31 दिसंबर को समापन हो रहा है। शाम साढ़े 8 से 10 तक चल रहे कथा में हजारों की संख्या में भक्त मन्त्रमुगद्ध होकर संगीतमय कथा का के रसपान किए। नए वर्ष 1 जनवरी को हवंन व महाप्रसाद के साथ कथा का समापन होगा।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक शिवम शुक्ला महराज ने व्यासपीठ से रुक्मिणी जी के साथ विवाह के संगीतमय प्रसंग पर भक्त खूब झूमें । रुकमणी एवं कृष्ण भगवान के विवाह मे भक्त बरती बन कर खूब थिरके । इसके अलावा महराज ने अबतक गोपियों के चीर हरण की लीला, भगवान का बंसी बजा कर गोपियों के साथ रास, कंस के द्वारा अक्रूर को कृष्ण एवं बलराम को लाने के लिए ब्रज में भेजना, अक्रूर के साथ भगवान का मथुरा जाना धनुष भंग लीला, कुबलाया पिड हाथी का वध, देवकी एवं वसुदेव जी को कारागार से मुक्त कराना, भगवान का यज्ञोपवीत संस्कार एवं श्री कृष्ण का गुरुकुल प्रवेश विद्या अध्ययन के पश्चात मथुरा आगमन जरासंध की सेना का संहार करना, मथुरा से द्वारिका आना एवं आदि लीलाओं को अपनी मधुर वाणी से बड़े ही रोचक संगीतमय भाव मे शिवम महराज ने वर्णन किया।
इस आयोजन में एस के तिवारी, गुलाबधर दुबे, मंगलाप्रसाद मिश्रा, विनोद कुमार दुबे, डी एन मिश्रा, सदाशिव चतुर्वेदी,धर्मेंद्र मिश्रा,दूधनाथ मिश्रा, प्रदीप पाठक, कन्हैयालाल शर्मा आदि विशाल कथा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व सांसद मनोज कोटक, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवक अविनाश पांडेय, आरडी यादव,मनीष तिवारी , डाक्टर बाबूलाल सिंह,सचिन सिंह ,सजंय शर्मा, आदि गणमान्यों का स्वागत किया गया।