6अप्रैल को गूंजेगा जय श्रीराम का उद्घोष
एनबीडी मुलुंड,
मुंबई के मुलुंड क्षेत्र में 6 अप्रैल 2025 को श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य शोभायात्रा की शुरुआत शाम 4:00 बजे होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु श्रीराम के जयकारे लगाते हुए नगर भ्रमण करेंगे।
यह आयोजन हिंदू एकता और श्रीराम भक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
यात्रा मार्ग (रूट डिटेल)
शोभायात्रा विनायकुमारी को-ऑप. सोसायटी से शुरू होकर चिंतामणि देशमुख गार्डन, प्रशांत होटल, स्टेशन रोड, एल. व्हाय सिनेमाहॉल, हनुमान चौक, कैंपस होटल सिंगल होते हुए तुंगनाथेश्वर मंदिर पर समाप्त होगी।
शोभायात्रा की भव्यता और आकर्षण
शोभायात्रा के दौरान भगवान श्रीराम की भव्य झांकी निकाली जाएगी, जिसमें उन्हें राजा के रूप में सिंहासन पर विराजमान दिखाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए कीर्तन, भजन, शंखनाद, ढोल-नगाड़े और पुष्प वर्षा की विशेष व्यवस्था होगी। मार्ग को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।
हिंदू एकता का संदेश
इस शोभायात्रा के माध्यम से आयोजक “हिंदू हम सब एक” का संदेश देना चाहते हैं। श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ इसमें भाग लेंगे, जिससे मुलुंड क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गूंज उठेगा।
उत्साह और उमंग से भरा होगा माहौल
“गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़े अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्रीराम का नारा!”
राम भक्तों, इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भक्ति में लीन हो जाएं और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करें!