पट्टी में दिव्यांग सम्मान समारोह सम्पन्न…
विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों ने कही मन की बात..
एनबीडी टीम, प्रतापगढ़,
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर पट्टी के रामनारायण इंटर कॉलेज सभागार में सहज सारथी फाउंडेशन के तत्वावधान में दिव्यांग सम्मना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऐसे दिव्यांगों को सम्मान के लिए चुना गया जो दिव्यांग होते हुए भी अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं और समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि, विकलांगता अभिशाप नहीं है।
पट्टी एसडीएम तनवीर अहमद ने विकलांगों को शॉल से सम्मानित करते हुए कहा, शारीरिक अभावों को यदि प्रेरणा बना लिया जाए तो दिव्यांगता व्यक्तित्व विकास में सहायक हो जाती है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1992 में प्रति वर्ष तीन दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाने घोषणा की गई। इसका उद्देश्य समाज के सभी क्षेत्रों में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को बढ़ावा देना और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में दिव्यांगो के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
वरिष्ठ पत्रकार अविनाश पांडेय ने कहा आज विश्व विकलांगता दिवस मनाया जा रहा है। दिव्यांग बंधु भले ही शारिरिक रूप से न ठीक हो लेकिन उनकी इच्छाशक्ति एवं मानसिक बल सामान्य लोगों की तुलना में कई गुना ज्यादा सक्षम है। संसार में दिव्यांग आज हर तरह के कार्य कर रहे हैं और यह विश्व के लिए गर्व का विषय। यह कार्यक्रम में हम दिव्यांगों को सम्मानित करके ख़ुद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है की हम दिव्यांग भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और समाज के हर पटल पर उनकी परेशानियों को सुदृढ करने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में मौजूद विकलांगों को भोजपुरी कलाकार दीपक सुहाना उर्फ छोटका खेसारी ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद सीओ पट्टी रहे आनंद कुमार ने कहा कि दुनिया में आठ प्रतिशत लोग दिव्यांगता का शिकार हैं। दिव्यांगता अभिशाप नहीं है
।
आयोजन में पर उमेश शर्मा, मोनू जायसवाल, अमित दूबे, संतोष कुमार, गिरीश मिश्रा, तीर्थराज, शिवकुमार पटेल, जगदीश कुमार, धीरज कुमार, प्यारेलाल, राजकरण वर्मा, त्रिभुवन, फिरोज अहमद व रेखा पांडेय सहित अन्य दिव्यांगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिव्यांगों ने अपनी पीड़ा रखते हुए समाज से अपने नजरिया को बदलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन आशीष शांडिल्य व सभी के प्रति आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंत शर्मा ने जताया। इस मौके पर तहसीलदार पवन कुमार सिंह, रंजन त्रिपाठी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह माना, वीर शिवम सिंह,विजय कुमार दूबे, प्रिंस बरनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे