मुलुंड में मिहीर कोटेचा की ऐतिहासिक जीत,Mihir Kotecha’s historic victory in Mulund,

91950. मतानी विजयी केल्या बदल। सर्व मतदार राजांचे खुप खुप आभार आभार आभार

मुलुंड में मिहीर कोटेचा की ऐतिहासिक जीत,Mihir Kotecha’s historic victory in Mulund,

विधानसभा में अबतक का सबसे बड़ा जीत

एनबीडी संवाददाता, Avinash D Pandey

महाराष्ट्र में महायुती गठबंधन के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। बात करें भाजपा की तो 133 सीटों के साथ पुनः सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसी कड़ी में मुलुंड विधानसभा में विधायक मिहीर कोटेचा को दूसरी बार सबसे अधिक वोटों के साथ ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुआ है। विधायक मिहीर को करीब 90032 मतों से लीड मिली वहीं विपक्ष में महाविकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा प्रत्याशी मिहीर कोटेचा को जहां 1 लाख 31 हजार 549 मत मील तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी को सिर्फ 41 हजार 517 वोट ही मिले। महाराष्ट्र फिर से महायुती गठबंधन की सरकार बनने जा रही है । इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को महायुती में स्थान दिखाई दे रहें हैं।

91950. मतानी विजयी केल्या बदल। सर्व मतदार राजांचे खुप खुप आभार आभार आभार

 अगर हम ईशान्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला मुलुंड विधानसभा की बात करें तो यह क्षेत्र बीजेपी का बेहद सुरक्षित गढ़ माना जाता है। इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी ताकत है। 1967 से 1990 तक मुलुंड पर कांग्रेस का दबदबा रहा। 1978 को छोड़कर यहां से चार बार कांग्रेस के उम्मीदवार जीते। 1978 में जनता पार्टी मुलुंड से जीती। 1990 में बीजेपी ने पहली बार मुलुंड विधानसभा सीट पर जीत हासिल की।

मुलुंड में दिखा दिलचस्प मुकाबला, मिहीर ने तोड़ा सभी रिकार्ड

मुलुंड में मिहीर कोटेचा की ऐतिहासिक जीत,Mihir Kotecha's historic victory in Mulund,

मुलुंड विधानसभा में भले ही दिलचस्प मुकाबला चुनाव के दौरान दिखाई दिया हो लेकिन विधायक मिहीर कोटेचा ने उन सभी आकलनों को तोड़ते हुए अबतक का सबसे बड़े मतों के साथ एक नया विजय लीड रिकार्ड प्राप्त किया है । आपको बता दें 2014 में गठबंधन और गठबंधन टूटने के बाद मुलुंड में मुकाबला दिलचस्प रहा। हालांकि सरदार तारा सिंह को 93 हजार 850 वोट मिले। कांग्रेस के चरण सिंह सपरा 28 हजार 543 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तारा सिंह 65 हजार से ज्यादा वोटों से जीते। 2019 में बीजेपी ने मुलुंड से मिहिर कोटेचा को टिकट दिया। उन्होंने 87 हजार 253 वोट पाकर जीत हासिल की। अब इस बार मिहीर कोटेचा ने 91950 वोट पाकर अबतक का सबसे अधिक लीड प्राप्त किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *