सैकड़ों छोटे व्यापारियों को न्याय दिलाने की मांग, बीएमसी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
एनबीडी मुलुंड,
मुलुंड (पूर्व) स्थित ईस्ट ऑक्ट्रॉय नाके पर बीएमसी की कार्रवाई से 600 से अधिक पुराने कपड़ा विक्रेताओं की आजीविका खतरे में पड़ गई है। इन व्यापारियों की बेदखली के विरोध में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से आज एक विशाल “शांतिपूर्ण मोर्चा” निकाला जाएगा।
मोर्चा का नेतृत्व मुंबई कांग्रेस के महासचिव एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता श्री राकेश शंकर शेट्टी करेंगे।
यह मोर्चा सुबह 10:45 बजे ऑक्ट्रॉय नाका मैदान, मुलुंड (पूर्व) से शुरू होकर बीएमसी टी-वार्ड कार्यालय तक जाएगा।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था और बिना स्ट्रीट वेंडर्स (प्रोटेक्शन ऑफ लिवलीहुड एंड रेग्युलेशन ऑफ स्ट्रीट वेंडिंग) अधिनियम, 2014 का पालन किए दुकानों को जबरन हटाया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता श्री शेट्टी ने कहा कि —
“पिछले 40 वर्षों से यह व्यापारी समुदाय अपनी मेहनत से रोजगार चला रहा है। बीएमसी की कार्रवाई न केवल अनुचित है बल्कि गरीब परिवारों की रोजी-रोटी पर सीधा प्रहार है। कांग्रेस इन छोटे व्यापारियों के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी।”
मोर्चे में बड़ी संख्या में प्रभावित व्यापारी, स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन और स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
