NECT ट्रस्ट का 15वां वार्षिकोत्सव एवं नागरिक अभिनंदन समारोह 18 नवम्बर को

एनबीडी प्रतापगढ़,

नवी मुंबई एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (NECT) द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से निरंतर जनहितकारी कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं सेवाभावी परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट का 15वां वार्षिकोत्सव एवं नागरिक अभिनंदन समारोह आगामी मंगलवार, 18 नवम्बर 2025 को जनपद प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के ग्राम मडुरा, रानीगंज (मुख्यचौराहा), पोस्ट–बासुपुर, थाना–कोहडौर में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ :

लगभग 300 ग्रामीण नागरिकों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर, साथ ही मुफ्त दवाओं एवं चश्मों का वितरण। प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, नोटबुक, पेन-पेंसिल आदि शैक्षणिक सामग्री का वितरण तथा मध्याह्न भोजन की व्यवस्था। योग एवं स्वास्थ्य-जागरूकता सत्र का विशेष आयोजन।

विशेष सहयोग :

इस वर्ष के वार्षिकोत्सव में शिवा हॉस्पिटल, प्रयागराज के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। अनुभवी चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की टीम इस दौरान स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का संचालन करेगी।

यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के “स्वस्थ, शिक्षित एवं आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में NECT ट्रस्ट का एक विनम्र प्रयास है।

संयोजन एवं संचालन :

कार्यक्रम का संचालन अंकित त्रिपाठी (मो. 8652411100 / 7236896877) द्वारा किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष (ए.) रमेश शेषनारायण त्रिपाठी (M.A., LL.M.), जो NECT ट्रस्ट के संस्थापक एवं भाजपा लीगल सेल, राष्ट्रहित मोर्चा, मुंबई से जुड़े हैं, ने बताया कि यह आयोजन समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को मजबूत करेगा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo