बाबा दुबे 100 दिन की जन-जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों से करेंगे संवाद

एनबीडी जौनपुर,

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे ने बदलापुर विधानसभा की करीब 30 न्याय पंचायत में 100 दिनों तक जन जन आशीर्वाद यात्रा करने का निश्चय किया है। वे एक न्याय पंचायत में 3 दिन रहकर वहां के सभी गांव में चौपाल के माध्यम से लोगों से संवाद करेंगे। यही नहीं रात भी वे ग्राम वासियों के बीच ही बिताएंगे। 2 नवंबर को उन्होंने इस संबंध में अर्जुनपुर न्याय पंचायत से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। उनकी जन-जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ इसी न्याय पंचायत से होना है। वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजनीति की शुरुआत करनेवाले बाबा दुबे अब तक लोकसभा और विधानसभा मिलाकर सात चुनाव लड़ चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम मतों से पराजित होने वाले बाबा दुबे का जनता के बीच में अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी उन्हें जनता का अच्छा सपोर्ट मिल चुका है। बाबा दुबे की यह यात्रा पूरी तरह से राजनीतिक यात्रा है, जिसमें वे अपने लोगों से बातचीत करेंगे तथा नए लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। विधायक के रूप में भी बाबा दुबे का कार्यकाल शानदार माना जाता है। उनके कार्यकाल में बदलापुर विधानसभा को पूरे प्रदेश में सबसे कम अपराध और सबसे कम भ्रष्टाचार वाला विधानसभा माना गया था। ऐसे में एक साफ सुथरी छवि और अच्छे कार्यों के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ उनकी यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिलना तय है।

बैठक में उपस्थित रहने वाले लोगों में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सभाजीत तिवारी, रामजी उपाध्याय, हरिनारायण गिरी, शिव प्रसाद पांडे , देवासीष शुक्ला, धीरज यादव मनोज उपाध्याय आदि का समावेश रहा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo