रेडीगारापुर में श्रीकृष्णा डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ, प्रतियोगी छात्रों के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा

एनबीडी पट्टी,

क्षेत्र के रेडीगारापुर बाजार में शनिवार को श्रीकृष्णा डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ हुआ। आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित इस डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए की गई है। यहां पर सुरक्षित शौचालय, शुद्ध पेयजल, आरामदायक पठन-पाठन वातावरण और हाई-स्पीड इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

लाइब्रेरी का उद्घाटन क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा नेता नरेंद्र पाण्डेय तथा प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में समाजसेवी दिनेश पांडेय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों के लिए नई दिशा प्रदान करेगी। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में रवींद्र शुक्ला, आलोक पांडेय, शिवम त्रिपाठी, सौरभ दुबे, संदीप तिवारी, संजय पांडेय, विनय पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय, आकाश शुक्ला, आकाश पाण्डेय, योगेश शुक्ला, मोनू पाण्डेय सहित अनेक लोग शामिल रहे।

सभी अतिथियों ने इस पहल को क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सराहनीय कदम बताते हुए संचालक अभिषेक शुक्ला की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में दो बैच चलेंगे — पहला सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार अध्ययन कर सकें। उपस्थित सभी लोगों ने संचालक अभिषेक शुक्ला को इस सराहनीय प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं।
संचालक ने कहा हमारे चाचा अरविंद शुक्ला जी की प्रेरणा से यह कार्य करने की प्रेरणा मिली आगे भी और बेहतर कार्य छात्रों कीलिए करते रहेंगे ।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo