गिरगांव चौपाटी पर श्री ब्रजमंडल का ३४वाँ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

एनबीडी मुंबई,

श्री ब्रजमंडल, द्वारा आयोजित ४२वें श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव के समापन पर ३४वाँ अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर आयोजित किया गया, जिसमे विभिन्न रसों के कवियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। श्री बृजमण्डल पिछले ३४ वर्षों से इसी परंपरा का निर्वाह करने और आज के युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपरा का भाव जागृत करने के लिए युवाओं को कवि सम्मेलन से जोड़ने का कार्य कर रहा है। हजारों साहित्य रसिकों के बीच हास्य कवि सुरेश मिश्र के सफल संचालन में तेज नारायन शर्मा (मुरैना),राम किशोर तिवारी (बाराबंकी), मुन्ना बैटरी, (मंदसौर),हाशिम फिरोजाबादी, (फिरोजाबाद), श्रीमती माधुरी किरन (बालाघाट), ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।


कवि सम्मेलन समारोह का उद्घाटन महेश डी. अग्रवाल, अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने किया। सरस्वती पूजन अमरीशचन्द्र अग्रवाल ने व दीप प्रज्वलन राजीव श्यामसुन्दर अग्रवाल ने किया। स्वागताध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के ट्रस्टी, पदाधिकारी, कार्यसमिति तथा आयोजन समिति सदस्यों ने शाल, श्रीफल, उपरना व पुष्पगुच्छ से किया गया।विशिष्ट अतिथियों में राज के. पुरोहित,अतुल शाह,स्वामी डॉ. देवकीनंदन शर्मा व आकाश पुरोहित उपस्थित थे।अतिथि विशेष के रूप में राजेश झुनझुनवाला नारायणदास अग्रवाल, विशाल अग्रवाल थे। के. के. सिंघला, डॉ. अलोक अग्रवाल,श्यामसुंदर गर्ग, हरिओम अग्रवाल, ब्रजमोहल अग्रवाल,अशोक जैन, सूरजभान अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, चैनाराम परमार, दिनेश गोकुलचंद अग्रवाल,पवन एच. अग्रवाल, विश्वनाथ भरतिया,संजय आर. मित्तल,विजय लोहिया, घनश्याम एम. अग्रवाल ने उपस्तिथ रहकर आयोजन को गरिमामय बनाया।
समारोह का संचालन संयोजक बृजकिशोर अग्रवाल ने किया तथा संस्थाध्यक्ष/ट्रस्टी सुरेशचंद्र अग्रवाल के साथ श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव संयोजक अनिल आर.अग्रवाल, ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल, प्रदीप आर. लाड़ीवाल, उपाध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल व राजेश मित्तल एवं गौरव शर्मा, विवेक अग्रवाल,पवन आर. अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आदि ने बखूबी इस कार्यक्रम की बागडोर संभाली। महिला समिति की अध्यक्षा आशा सुनील अग्रवाल, मंत्री रुपाली योगेश गुप्ता, उपाध्यक्षा अनीता अनिल अग्रवाल, रेनू ओमप्रकाश अग्रवाल व अन्य महिला सदस्य उपस्तिथ थीं ।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo