मीरारोड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

एनबीडी भायंदर,

साकेत चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तर भारतीय मंच एवं जन कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मीरा रोड के जीसीसी क्लब में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक प्रेरणादायक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम Saketsoft Technologies की Corporate Social Responsibility (CSR) पहल के अंतर्गत संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता संजय पांडे वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट, कोकिलाबेन अस्पताल ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रोस्टेट हेल्थ, यूरिनरी इंफेक्शन और इनकॉन्टिनेंस जैसी समस्याओं पर सरल, स्पष्ट और व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर जांच, सही जीवनशैली और जागरूकता से इन समस्याओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। उनका सत्र अत्यंत जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।
इस आयोजन की मुख्य संयोजक चंद्रावती त्रिपाठी रहीं, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भरता के लिए इस कार्यक्रम को आकार दिया। उनके मार्गदर्शन में ट्रस्ट लगातार ऐसे सामाजिक प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। उल्लेखनीय है कि साकेत चैरिटेबल ट्रस्ट वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए भी निरंतर कार्यरत है। ट्रस्ट विभिन्न कॉर्पोरेट संगठनों से जुड़कर उन्हें वर्क फ्रॉम होम जॉब्स उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध और सहयोग कर रहा है ताकि वरिष्ठ नागरिक सम्मानपूर्वक और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। रेकी ग्रैंड मास्टर श्वेता शर्मा ने मेडिटेशन सत्र के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक शांति और पॉज़िटिव एनर्जी से जोड़ा।एड अनुराग जैन ने कानूनी अधिकारों पर उपयोगी जानकारी साझा की। इस अवसर पर उत्तर भारतीय मंच के अध्यक्ष धर्मेंद्र चतुर्वेदी तथा जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लंच की व्यवस्था भी की गई थी, और सभी वरिष्ठ नागरिकों ने इसे एक सकारात्मक, जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक पहल बताया। अंत में साकेत चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं का, विशेष रूप से डॉ. संजय पांडे और चंद्रावती त्रिपाठी का आभार प्रकट किया गया।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo