पूर्व महापौर स्व. आर. आर. सिंह गलत जाति प्रमाण पत्र के आरोप से बरी

एनबीडी मुंबई,

2002 के बृहनमुंबई मनपा चुनाव के दौरान पूर्व महापौर आर. आर. सिंह द्वारा दाखिल किये गये ओबीसी कुनबी जाति प्रमाण पत्र को गलत प्रमाणित कर उनके जीत के बावजूद उनका चुनाव रद्द घोषित करने के जाति पड़ताल समिति के आदेश को मुलुंड मेट्रोपोलीटन कोर्ट द्वारा लम्बी बहस एवं सुनवाई के पश्चात् 25.9.2017 को जारी आदेश में उन्हें बाइज्जत बरी घोषित किया है l
वार्ड क्रमांक 221 के चुनाव में 2002 में आर. आर. सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे l 2003 में उन्हें नकली जाति प्रमाण पत्र के आरोप में मुलुंड पुलिस द्वारा 12 गंभीर धाराएं लगा कर गिरफ्तार किया गया था l
विरोधी पक्ष के लोगों द्वारा अभी तक पूर्व महापौर के खिलाफ झूठे दुष्प्रचार को समाप्त करने हेतु पूर्व महापौर के सुपुत्र डॉ. आर. आर. सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. बाबूलाल सिंह द्वारा यह जानकारी प्रेषित की गयी है l

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo