कृपाशंकर सिंह ने हैदरपुर की घटना को लेकर जताई चिंता

एनबीडी जौनपुर,

महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने हैदरपुर की घटना को लेकर गहरी चिंता जताते हुए जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को फोन कर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हैदरपुर बाजार के एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा दवा के लिए आए उसी गांव के निवासी शिवपूजन यादव के 8 वर्षीय पुत्र यश यादव को इंजेक्शन लगाने से हुई उसकी मौत की खबर से वे अत्यंत आहत हैं। उन्होंने कहा कि जीवन की रक्षा करने वाले लोग ही यदि जीवन लेने लगेंगे तो बड़ी विकट समस्या खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ इस बात को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावर्तन ना हो।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo