नारायण ज्ञान धाम में जली बापू की मशाल, पूर्व आईजी ने रखी विचार गोष्ठी

एनबीडी सुल्तानपुर,

विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का प्रेरणा स्थल बन चुका बीबीपुर तिवारी गांव में स्थित नारायण ज्ञान धाम में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बीके त्रिपाठी द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। करीब एक दर्जन विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी के विषय में अपने विचार रखे। सभी विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता उदयभान सिंह नेकी। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य इंदुशेखर उपाध्याय ने गांधी जी से जुड़े अनेक प्रसंगों को याद किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पंडित रामपाल मिश्र और ज्ञानेश विक्रम सिंह ने महात्मा गांधी को राष्ट्र नायक की संज्ञा दी। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में प्रहलाद तिवारी, ठाकुर प्रसाद तिवारी, आसाराम प्रजापति, विजय बहादुर सिंह, उपेंद्र तिवारी तथा मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने गांधी जी से जुड़े विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में चंद्रभूषण तिवारी, एडवोकेट वाल्मीकि तिवारी, हौसला प्रसाद तिवारी, घनश्याम प्रजापति, विष्णु यादव आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम का सुंदर संचालन हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक पूर्व आईजी बीपी त्रिपाठी ने आज के दौर में भी गांधी जी की प्रासंगिकता को महत्वपूर्ण बताते हुए समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo