पवई में ब्राह्मण पूजन एवं स्नेह-सम्मेलन 14 सितंबर को

एनबीडी मुंबई,

पवई ब्राह्मण सेवा समिति (रजि.) की ओर से रविवार, 14 सितम्बर 2025 को ब्राह्मण पूजन एवं स्नेह-सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सिंह बनक्वेट हॉल, साकी-विहार रोड, पवई में संपन्न होगा।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नगरसेविका सौ. अश्विनी अशोक माटेकर तथा विधान सभा प्रभारी श्री अशोक पी. माटेकर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

समिति के संरक्षक श्री मीतलाल पाण्डेय और श्री एच. नारायण तिवारी, अध्यक्ष श्री इंद्रमणि शुक्ला तथा सचिव श्री प्रमाकर मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।

आयोजन समिति ने सभी ब्राह्मण बंधुओं से सपरिवार उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है। बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की उपस्थिति की संभावना है।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से ब्राह्मण समाज के उत्थान और संगठन पर चर्चा भी की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी तक संस्कृति पहुंचाने का एक माध्यम बनेगा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo