एनबीडी बदलापुर,
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री (संगठन) आदरणीय श्री धर्मपाल जी भाई साहब के कर-कमलों से बदलापुर विधानसभा की बूथवार समीक्षा हेतु तैयार की गई विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस पुस्तिका के निर्माण के पीछे भाई साहब का मार्गदर्शन और प्रेरणा रही। विमोचन अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन जी ने पुस्तिका की सराहना करते हुए इसे एक अनूठी पहल बताया। उन्होंने कहा कि “पूरे प्रदेश में केवल दो विधायकों ने इस तरह की पुस्तिका तैयार की है। इसके माध्यम से प्रत्येक बूथ की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी, जो संगठनात्मक मजबूती के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी।”
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप पटेल, क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिला प्रभारी श्री अशोक चौरसिया, ज़िलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह, विधायक श्री रमेश सिंह, एमएलसी श्री बृजेश सिंह प्रिंशु समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।