गीता वी यादव की पांचवी श्रद्धांजलि सभा में बच्चों को बांटी गई शैक्षणिक सामग्री

मुंबई । मुंबई महानगरपालिका में कर्तव्यनिष्ट और जुझारू कांग्रेस की पूर्व नगरसेविका रही स्वर्गीय गीता वी यादव की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विगत वर्षों की तरह आज वर्सोवा के पेटलवाडी स्थित उनके निवास स्थान पर बड़े सादगी और शांतिपूर्वक उनके पुत्र समाजसेवी वर्सोवा युवक कांग्रेस तालुका के अध्यक्ष संतोष वी यादव की तरफ से उस परिसर में रहने वाले सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को नोटबुक बैग व खाने पीने की अन्य सामग्री वितरित की गई।

इस मौके पर उपस्थित परिवार के सदस्यों के साथ उनके चाहने वाले समर्थक, शुभचिंतक तथा बच्चों ने उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर 5 मिनट का मौन रखकर उनको याद किया । इस मौके पर मुंबई युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश यादव, स्वर्गीय गीता यादव के पुत्र संतोष वी यादव के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo