श्रद्धा और भावुक मन से डॉ मंजू लोढ़ा ने की बप्पा की विदाई

एनबीडी मुंबई,

बप्पा की विदाई के भाव दुख भरे होते हैं, जिसमें भक्तों में एक तरफ तो अगले वर्ष बप्पा के आगमन की आशा रहती है, वहीं दूसरी तरफ अगले वर्ष आने तक बप्पा के घर में न होने का गम भी होता है।

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के दक्षिण मुंबई आवास लोढ़ा वर्ल्ड वन स्थित वन लोढ़ा प्लेस में स्थापित गणपति बप्पा का विसर्जन उनकी धर्मपत्नी तथा देश की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू लोढ़ा ने किया। इस अवसर पर वे काफी भावुक नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि बप्पा के आशीर्वाद से हम सभी सुरक्षित और खुशहाल हैं।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo