एनबीडी मुंबई,
शिक्षक दिवस पर वरिष्ठ शिक्षकों का मुलुंड में सम्मान महानगरी को. ऑप. क्रेडिट सोसाइटी लि. एवं युवा ब्रिगेड असोसिएशन द्वारा केशव पाड़ा,मुलुंड प. पर आयोजित किया गया l
इस अवसर पर डॉ. शशिकला पटेल (प्राध्यापक आर. आर. बी. एड. कॉलेज, मुलुंड ), डॉ. आर. एम. पाल (से. नि. प्राध्यापक ),डॉ. उषा यादव(से. नि. प्राध्यापक), श्रीमती रेखा चौबे (राष्ट्रपति शिक्षक पदक से सम्मानित ),राजकुमार यादव (महापौर पुरस्कार से सम्मानित ), श्रीमती जयबाला सिंह, श्रीमती रीना मोजेस, अजय पटेल,हेरम्ब तिवारी,संतोष मिश्रा, रंजीत गुप्ता, राकेश मिश्रा, हेमलता सिंह, विभा पाठक, उषा सिंह (शिक्षक गण) का सम्मान शाल, पुष्प गुच्छ, भेंट वस्तु प्रदान कर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह,के. एन. सिंह (अध्यक्ष उत्तर भारतीय मित्र मंडल), किलाचंद यादव (अध्यक्ष अ. भा. यादव महासभा, मुंबई), बीरेंद्र पाठक
(अध्यक्ष महानगरी मित्र मंडल),
डॉ. सचिन सिंह (अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन),योगेंद्र श्रीवास्तव (फ़िल्म निर्माता) द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर बोलते हुए किलाचंद यादव, डॉ. बाबूलाल सिंह, बीरेंद्र पाठक ने कहा कि
शिक्षक ही राष्ट्र के सभी प्रतिभाओं को गढ़ने का काम करते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण में लगाते हैं l सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई l
