एनबीडी मुंबई,
मुलुंड पश्चिम स्थित मिश्रा हाउस नं. १ में आयोजित “उमापुत्र गणेशउत्सव” के अंतर्गत गणपति बप्पा का विसर्जन समारोह रविवार को हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। बप्पा की विदाई के इस भावुक अवसर पर स्थानीय निवासियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

ढोल-ताशों की गूंज, ऊँचे स्वर में गूंजते “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे और भक्तिरस से सराबोर माहौल ने पूरे परिसर को उल्लास व आस्था की अनूठी छटा से भर दिया। हर कोई अपनी श्रद्धा और भावनाओं के साथ बप्पा को विदा करने के लिए उमड़ा हुआ था।
आयोजन समिति के सदस्य उमेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा—
“गणेशोत्सव केवल पूजा-पाठ का पर्व नहीं है, बल्कि यह समाज को एक सूत्र में बांधने और जिम्मेदारी व एकजुटता की भावना जगाने का माध्यम है। बप्पा हमें समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।”

कार्यक्रम में काव्या, प्रिशा, प्रिया, रीता, नैना, शीतल, रेशमा, संजय, कैलाश, अमित, रवि सहित अनेक श्रद्धालु सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। सभी ने फूल-मालाओं, आरती और भक्ति गीतों के साथ बप्पा को भावपूर्ण विदाई दी।
विसर्जन के अंत में गगनभेदी जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के साथ बप्पा से पुनः अगले वर्ष पधारने का आशीर्वाद मांगा। पूरे कार्यक्रम में भक्ति, उत्साह और भाईचारे का मनमोहक संगम देखने को मिला।