बोल बम मित्र मंडळ 21 जुलाई को कांवर यात्रा का आयोजन, पवई से ब्रह्मांडेश्वर मंदिर मुलुंड तक रवाना होगी यात्रा

एनबीडी मुलुंड,
सावन मास के पावन अवसर पर बोल बम मित्र मंडळ द्वारा एक दिवसीय कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक यात्रा सोमवार, दिनांक 21 जुलाई 2025 को पवई से ब्रह्मांडेश्वर मंदिर, मुलुंड (पश्चिम) तक निकाली जाएगी।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवभक्तों की टोली ओम् नमः शिवाय के जयघोषों के साथ गंगाजल कांवड़ में भरकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने हेतु रवाना होगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण कर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ पैदल चलते हुए कांवड़ लाएँगे।

यात्रा की विशेषता यह है कि यह भक्ति, अनुशासन और शिवप्रेम से ओत-प्रोत होती है, जिसमें सभी वर्गों के श्रद्धालु सहभागी बनते हैं। मंडल द्वारा यात्रा के दौरान भंडारा, जल सेवा, प्राथमिक चिकित्सा आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाती है।

📞 सहभागिता के लिए संपर्क करें:
• Tushar: 8355845555
• Surya: 7738009154
• Shiva: 9768585612
• Vijay: 9222600114
• Abhi: 9833164814
• Shankar: 9821660001

यात्रा मार्ग:

पवई से प्रस्थान → विभिन्न मार्गों से होते हुए → ब्रह्मांडेश्वर महादेव मंदिर, मुलुंड (प.) पर जलाभिषेक व दर्शन

बोल बम मित्र मंडल ने सभी शिवभक्तों से इस पुण्य यात्रा में जुड़ने का आग्रह किया है। मंडल का उद्देश्य शिवभक्ति के माध्यम से समाज में एकता, उत्साह और श्रद्धा का संदेश फैलाना है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo