एनबीडी मुंबई,
मुलुंड प. स्थित मुंबई मनपा का एम. टी. अग्रवाल हॉस्पिटल का मुद्दा महाराष्ट्र
विधानसभा में गुंजा l समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसीम आज़मी ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करते हुए सवाल किया कि बी एम सी द्वारा 1100 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर बनाया गया अग्रवाल हॉस्पिटल 2वर्षो से बन कर तैयार है l फिर भी जनता के लिये नहीं खोला जा रहा है? उसे जल्द से जल्द खोला जाय ।
अबू असीम आज़मी ने कहा कि युवा ब्रिगेड असोसिएशन और कई उत्तर भारतीय संगठन मांग कर रहे हैँ कि यह हॉस्पिटल किसी प्राइवेट पार्टी /एन जी ओ को न दिया जाय l इसे तत्काल
बी एम सी द्वारा उद्घाटन कर चलाया जाये l