एनबीडी मुलुंड ल,
मुंबई कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के नव नियुक्त अध्यक्ष एड. अवनीश तीर्थराज सिंह के सम्मान में एक भव्य सत्कार समारोह का आयोजन रविवार, दिनांक 20 जुलाई 2025 को सायं 6 बजे किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्रैंड सेंट्रल हॉल, नेताजी सुभाष रोड, नवभारत स्कूल के सामने, मुलुंड (पश्चिम) में संपन्न होगा।
इस समारोह के आयोजक श्री राकेश शेट्टी, प्रवक्ता – महाराष्ट्र कांग्रेस हैं, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन विविध सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से संपन्न होगा।
कार्यक्रम में मुलुंड के वरिष्ठ समाजसेवकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्टजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन उत्तर भारतीय समाज के संगठन और उनके योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
इस गरिमामयी अवसर पर माननीय श्री अविनाश पाण्डेय जी, संपादक – नवभारत, को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने उनके सान्निध्य को समारोह की गरिमा में वृद्धि करने वाला बताया है।
समारोह की विशेषता यह भी होगी कि पारंपरिक उत्तर भारतीय स्वाद से भरपूर लिट्टी-चोखा भोज की विशेष व्यवस्था की गई है, जो आमंत्रित अतिथियों के लिए आनंददायक अनुभव बनेगा।