एनबीडी लखनऊ,
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आज प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने की, जबकि मंच पर राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद कुशल शंकर त्रिपाठी, संतोष पांडेय सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा नेता मौजूद रहे।

सम्मेलन के दौरान अखिलेश यादव को कई धातुओं से निर्मित शंख और कामाख्या देवी मंदिर का अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भगवान परशुराम के जयघोष के साथ अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगामी चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर ब्राह्मण समाज के साथ हो रहे अन्याय और उत्पीड़न को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज को पूरा सम्मान और न्याय मिलेगा।
पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने कहा, समाज की तरक्की के लिए राजनीति का माध्यम सेवा बनना चाहिए, सत्ता नहीं। हम समाज के हर वर्ग को न्याय, सम्मान और अवसर दिलाने के लिए संकल्पित हैं।”

उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी सरकार ने सदैव ब्राह्मण समाज का मान बढ़ाया है। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने परशुराम जयंती पर विशेष घोषणा की थी। उनकी सरकार ने ब्राह्मण परिवारों को लैपटॉप, कन्याओं को कन्याधन, संस्कृत शिक्षकों को वेतन वृद्धि और वरिष्ठ नागरिकों को श्रवण यात्रा जैसी योजनाएं दी थीं।
सम्मेलन में यह विश्वास जताया गया कि ब्राह्मण समाज अपने सहयोग से समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा