नए कुर्ला टर्मिनस पर यात्रियों की समस्याओं को लेकर संजय निरुपम ने सौंपा ज्ञापन

एनबीडी मुंबई,

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना नेता व प्रवक्ता, पूर्व सांसद मा. श्री संजय निरुपम के नेतृत्व में उत्तर भारत की ओर जानेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को हो रही कठिनाइयों का मुआयना किया गया। इस दौरान उन्होंने मुंबई के नए कुर्ला टर्मिनस (लोकमान्य टर्मिनस) पर यात्रियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया।

निरीक्षण के पश्चात संजय निरुपम ने लोकमान्य टर्मिनस रेलवे निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें यात्रियों की प्रमुख समस्याओं का उल्लेख किया गया। इनमें टर्मिनस परिसर के बाहर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करना, स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता, वेंडरों द्वारा ओवरचार्जिंग पर नियंत्रण, रिक्शा-टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा वसूलने पर रोक, कुलियों द्वारा मनमानी वसूली की शिकायतें, और टिकट विंडो पर दलालों के प्रभाव को समाप्त कर टिकट उपलब्धता को सुलभ बनाने जैसी मांगें शामिल हैं।

संजय निरुपम ने पैंट्री कार का भी निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों को खाद्य गुणवत्ता सुधारने संबंधी सुझाव दिए। इस अभियान में उनके साथ जय प्रकाश सिंह (कार्याध्यक्ष, उत्तर भारतीय सभा शिवसेना), दशरथ सकपाल, राजेश सिंह (राष्ट्रीय प्रवक्ता, उत्तर भारतीय सभा), अनिल शुक्ला, सुभाष यादव, मनोरमा सिंह, रश्मि मिस्त्री, रोजी, गोविंद यादव, लालसाहब यादव, कमलेश, संतोष पाठक, मिथुन सिंह, फिरोज शाह, बृजेश सिंह समेत शिवसेना तथा उत्तर भारतीय सभा के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

शिवसेना व उत्तर भारतीय सभा के कार्यकर्ता यात्रियों की सहायता के लिए पूरे समय टर्मिनस परिसर में तैनात रहेंगे और किसी भी समस्या के समाधान हेतु तत्पर रहेंगे।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo