मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 बदमाश 7 बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार

एनबीडी मुंबई,

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंधेरी इलाके से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 7 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी और बरामदगी

सूत्रों के मुताबिक, ये आरोपी हत्या की साजिश रच रहे थे और उनका निशाना एक बड़ी हस्ती थी। पुलिस को शक है कि ये किसी हाई-प्रोफाइल व्यक्ति पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

गैंग का नेटवर्क और पुलिस जांच

गिरफ्तार आरोपी विभिन्न राज्यों से मुंबई आए थे और यहां किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन्हें हथियार किसने दिए और इनके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo