मुलुंड में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाने की तैयारी, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आयोजन

एनबीडी मुलुंड,

मुलुंड के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (डंपिंग रोड) में इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 को भक्तों के सहयोग से भव्य रूप से मनाया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा विशेष लाइटिंग, पुष्प शृंगार, पूजा-अर्चना, प्रसाद वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस शुभ अवसर पर रात्रि 9:30 बजे से सुबह 6 बजे (27 फरवरी 2025) तक भजन संध्या का आयोजन होगा, साथ ही चार प्रहर की विशेष पूजा की जाएगी। मुलुंड एवं आसपास के सभी भक्तों को इस पावन अवसर पर दर्शन के लिए सादर आमंत्रित किया जाता है।

संस्था के अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा यदि कोई भक्त सेवा देना चाहता है, तो भक्त मंडल या श्री जयकृष्ण महाराज से संपर्क कर सकते हैं।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo