प्रतापगढ में फर्जी क्राइम ब्रांच टीम बनाकर वसूली और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
प्रतापगढ़: जिले के पुलिस कप्तान डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना फतनपुर की पुलिस और जिले की एसओजी टीम ने फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर वसूली और ब्लैकमेलिंग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
साइबर ठगों का खौ़फनाक जाल सामने आया है, जिसमें आरोपी पहले धमकी देते थे, फिर ब्लैकमेलिंग करते थे और अंत में मामलों में मौत तक की घटनाएं घटित हो चुकी थीं।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने क्राइम ब्रांच की आईडी, लगभग 16 हजार रुपये, कार्ड, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश राय और एसओजी प्रभारी सुनील यादव की सतर्कता से इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया और जल्द ही बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी का दावा किया है।