जौनपुर: पूर्वांचल के विकास में अहम योगदान देने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर में विविध कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ से हुई। इसके बाद धार्मिक विधि-विधान से पंडित दिनेश कुमार पाठक ने हवन-पूजन संपन्न कराया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पूर्व छात्र नेता अभिनव सिंह साहिल, टीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अंशुमान सिंह मोनू, रामपाल सिंह, और मुरारी सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
सभी ने पूर्व सांसद के योगदान को याद किया और उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने कमला प्रसाद सिंह के सरल व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम का समापन भंडारे के आयोजन के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर क्षेत्र के नागरिकों ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।