मुंबई। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पीएस फाउंडेशन के युथ विंग द्वारा अंधेरी पूर्व के एम आई डी सी में युवा सामर्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा और समाज सेविका एवं शिंदे गुट की शिवसेना नेता स्वीकृति प्रदीप शर्मा उपस्थित थीं।
सैकड़ों छात्रों और छात्राओं को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा, “अपने लक्ष्य और मुकाम को हासिल करने के लिए प्रत्येक छात्र को अपनी प्रतिभा के अनुसार सफलता प्राप्त करनी चाहिए। किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि संघर्ष करते हुए बुलंदी की सीढ़ियों को चूमना चाहिए। यही विद्यार्थी के पांचों गुणों में प्रमुख माना जाता है।”
स्वीकृति प्रदीप शर्मा ने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा, “आप सभी देश के भविष्य हैं। पीएस फाउंडेशन द्वारा हर संभव मदद आपको मिलती रहेगी। और हमारी अंधेरी विधानसभा का नाम आप सभी से रोशन हो, यही हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी होगी।”
कार्यक्रम का आयोजन सौरभ उपाध्याय, रोहित मोरे, शारुख शेख, सान विराजदर और मनीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सैंडी रावत, संदीप चौबे, पुष्पा त्रिपाठी, अशोक दूबे, सचिन गांवकर और सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं नवयुवक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शर्मा दाम्पत्य को युवाओं द्वारा आभार व्यक्त किया गया।