पूर्वमहापौरस्व. आर. आर. सिंह की 87वीं जयंती पर

मुलुंड में होगा सर्वदलीय नेताओं का जमावडा

मुंबई – मुंबई के पूर्व एवं प्रथम उत्तर भारतीय महापौर स्व आर आर सिंह की 87वीं जयंती पर माता की चौकी
(गायक दिलीप सिंह डडवाल) का आयोजन शुक्रवार दिनांक 10.1.2025 को शाम 6बजे से आर. आर. सभागृह,आर. आर. एजुकेशनल ट्रस्ट मार्ग, म्हाडा, मुलुंड पूर्व पर आयोजित किया गया है l
इस अवसर पर सर्व दलों के नेता सांसद वर्षा गायकवाड (अध्यक्ष मुंबई कांग्रेस ).संजय दीना पाटील (सांसद ),पूर्व सांसद रमेश दूबे, मनोज कोटक, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह,चंद्रकांत त्रिपाठी, मिहिर कोटेचा
(विधायक),वीरेंद्र बक्षी,रामबक्ष सिंह, प्रेनिल नायर, राकेश शेट्टी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आर. आर. सिंह के स्मृतियों को व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे l
आयोजक डॉ. आर. आर. सिंह,बी. के. तिवारी, डॉ. बाबूलाल सिंह, मोहनलाल राज ने सभी श्रद्धालु जनों से इस अवसर पर उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता का स्मरण एवं माता की चौकी का आनंद तथा महाप्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है l

Share