ठाणे में श्रीमती गुजना इंग्लिश हाइस्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव संपन्न

गुँजना विद्यालय वार्षिकोत्सव

बच्चों ने अपनी उत्कृष्ठ प्रस्तुति से लोगों का खूब किया मनोरंजन, अतिथियों को मिला सम्मान


एनबीडी संवाददाता मुंबई,
ठाणे शहर स्थित श्रीमती गुजना इंग्लिश हाईस्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पिछले 45 वर्षों से यह विद्यालय मानपाड़ा के आजादनगर में स्थित है।यह समारोह हीरानंदानी मीडोज स्थित डॉ. काशीनाथ घाणेकर हॉल में आयोजित किया गया था। स्कूल संचालक आनंदकुमार पाण्डेय ने बताया कि सन् 1980 में स्थापित अंग्रेजी और हिंदी माध्यम मिलाकर उनके पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व माध्यमिक विभाग में करीब 3,200 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। 

इस वार्षिकोत्सव में स्कूल के होनहार और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। “वसुधैव कुटुंबकम्” थीम के तहत आयोजित इस समारोह में पर्यावरण रक्षा, देश-प्रेम, बेटियों की शिक्षा- सुरक्षा व प्रगति के लिए प्रोत्साहन, बाल सुरक्षा, सभी को शिक्षा, सबको सम्मान जैसे विषय पर कार्यक्रम रखे गए थे। 

समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में त्रिमूर्ति स्कूल समूह के चेयरमैन बीडी राय, व्यवसायी व समाजसेवक सुरेंद्र पाण्डेय, डॉ दिनकर गौड़, अविनाश दिनेश पांडेय, समाजसेवक प्रदीप पूर्णेकर, अनिल शुक्ला, योगाचार्य विपिन पाण्डेय, सचिन चौबे,अनुराग चौबे,सुशील पाण्डेय,बाबुलनाथ दुबे,लोक कलाकार दीपक सुहाना (छोटका खेसारी), शिवसेना से आशीष दुबे, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ पाण्डेय, दत्ता घाडगे, निलेश चव्हाण, सीए अखिलेश पाण्डेय, व्यवसायी रामचंद्र मिश्र, चंद्रशेखर शुक्ल, संजय मिश्र, संजय शुक्ल, प्रेमजी पटेल आदि अतिथियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन शिप्रा डे, पूनम दूबे और प्रिया अवस्थी ने किया। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट गौरी राउत और संतोषी तिवारी ने प्रस्तुत किया।

आनंदकुमार पाण्डेय, अभय पाण्डेय और राजेश पाण्डेय, शिप्रा डे और संतोष पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अंत में अभिषेक पाण्डेय व तुषार पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo