मुख्यमंत्री से मिले विधायक रमेश मिश्र
- January 04, 2025
लखनऊ: बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बदलापुर विधानसभा में अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किए जाने की मांग करने के साथ-साथ आयुष्मान भारत कार्ड, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष तथा विधायक निधि से होम्योपैथिक तथा आयुर्वेदिक इलाज कराए जाने की सुविधा के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में होम्योपैथिक तथा आयुर्वेदिक इलाज करने की दिशा में लोगों में लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इन दवाओं का कोई साइड इफेक्ट न होने के कारण लोगों का रुझान तेजी से उनकी तरफ बढ़ रहा है। वैदिक काल से ही इस पद्धति से लोगों का उपचार हो रहा है। सरकार द्वारा भी इस दिशा में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ऐसे में एलोपैथ के साथ-साथ होम्योपैथी तथा आयुर्वेदिक इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध किए जाने से मरीजों के नुकसान रहित इलाज के साथ-साथ होम्योपैथ और आयुर्वेद को बढ़ावा भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वे इस दिशा में बड़ा कदम उठाएंगे।