एनबीडी मुंबई,
संदेश फाउंडेशन परिवार द्वारा भांडुप (पश्चिम) में भव्य “छठ पूजा महोत्सव–2025” का आयोजन सोमवार, दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है। कार्यक्रम का स्थान शिवाजी तलाव, भांडुप (प.) मुंबई–78 निर्धारित किया गया है। यह आयोजन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक संपन्न होगा।
संस्था के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले 27 वर्षों से निरंतर इस पावन पर्व का आयोजन करती आ रही है। संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को एकजुट कर भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाना है।
छठ महोत्सव के अवसर पर व्रती महिलाएँ सूर्य देव की उपासना कर समाज और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। समिति ने समस्त श्रद्धालुओं एवं सहपरिवारों से इस अवसर पर उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है।
संदेश फाउंडेशन परिवार ने इस अवसर पर सभी भक्तों से अपील की है —
“रथ पे होकरे सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार, सुख-संपत्ति मिले आपको अपार।”
