क्विज़ के रंग हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी के संग में शामिल हुए बीएमसी के 200 शिक्षक

एनबीडी मुंबई,

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंबई महानगरपालिका के शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम “क्विज़ के रंग हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी के संग” के शीर्षक के अंतर्गत 10 सितंबर 2025, बुधवार को पेंग्विन हॉल, रानीबाग, भायखला में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षण अधिकारी सुजाता खरे के मार्गदर्शन में और नगर विभाग के उपशिक्षणाधिकारी निसार खान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बीएमसी के दो सौ से अधिक शिक्षक शामिल हुए।


प्रसिद्ध क्विज़ मास्टर हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी और उनकी टीम खान अख़लाक़ (पूर्व प्राचार्य, आर.सी. महिम डी.एड कॉलेज), जाहिदा हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी, शेख नसरीन, क़ाज़ी अब्दुल क़दीर (मदनी हाई स्कूल), फ़राहना शेख, सबा शादाब ने एक सुंदर और ज्ञानवर्धक क्विज़ प्रस्तुत की। इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य और सामान्य ज्ञान पर आधारित 30 प्रश्नों पर 30 पुरस्कार रखे गए थे, और शिक्षकों का उत्साह देखने लायक था। इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति के रूप में उपशिक्षणाधिकारी (मध्यवर्ती) कीर्तिवर्धन कीरित कुडवे, उपशिक्षणाधिकारी मुख़्तार शाह, प्रशासनिक अधिकारी चंद्रकांत भंडारे, प्रशासनिक अधिकारी सुजाता पवार, बीट अधिकारी शाह अशफ़ाक़ अहमद उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्याध्यापक और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share

Copyright ©2025 Navbharat Darpan .Designed By Mindcraft Infotech

navbharat darpan logo