एनबीडी प्रतापगढ़,
श्रीरामलीला समिति प्रतापगढ़ द्वारा सोमवार को नगर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया। गोपाल मंदिर से आरती एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस शोभायात्रा की शुरुआत समिति के संरक्षक, अध्यक्ष, संयोजक एवं पदाधिकारियों ने की।
बारात में हाथी, घोड़े, राजा-महाराजा, देवगण, भूत-प्रेत तथा सैकड़ों नगरवासी भोलेनाथ के बाराती बनकर शामिल हुए। जगह-जगह भक्तों ने आरती उतारी और प्रसाद एवं जलपान की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। महिलाओं की टोली ने नृत्य-गायन से शोभायात्रा की भव्यता को और बढ़ाया।

यह भव्य बारात गोपाल मंदिर से भरत चौक, भगवा चुंगी होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर तक निकाली गई। रास्ते भर धार्मिक गीत-संगीत, ढोल-नगाड़ों और जयकारों से पूरा नगर गूँज उठा।
शाम से रात तक आयोजित इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में हाइड्रोलिक मंच पर भगवान शिव एवं माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा। आयोजन में सैकड़ों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए और शिव बारात की झाँकियों का आनंद लिया।
📌 विशेष उपस्थिति:
इस अवसर पर सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, विशाल विक्रम सिंह, प्रवीण कृष्णा (जिला प्रचारक), ओमप्रकाश त्रिपाठी (पूर्व जिला अध्यक्ष), हरिओम मिश्रा, विनय प्रताप सिंह बब्बू, राजीव प्रताप सिंह नंदन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता के लिए नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। भक्तों ने एक स्वर में “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से वातावरण को शिवमय बना दिया।